No Result
View All Result
ओडिशा ताजा न्यूज ( २५ मई मंगलवार ) कालाहांडी , केसिंगा :- आचार्य महाभ्रमणजी के सुशिष्य मुनि जिनेश कुमार ठाना ३ के सान्निध्य में तथा तेरापंथ सभा बोर्दा के तत्वावधान में तेरापंथ भवन में आचार्य महा श्रमणजी का 48 वां दीक्षा दिवस उत्कीर्तना समारोह के रूप में मनाया गया इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार ने कहा आंख तीन प्रकार की होती है। चमड़े की, बुद्धि, हृदय की,चमड़े की आँख खुलती है तब उठना कहते है बुद्धि की ओख खुलती है तब समझना कहते है और हृदय की ओख खुलती है तब जगना कहते है ।
दीक्षा जगना है, व्रतों का संग्रह है। दीक्षा अनंत की यात्रा है। अध्यात्म साधनाका पथ है। यह एक पवित्र संस्कार है । जीवन की विशेष उपलब्धी है। दीक्षा गो विराग, अहिंशा अहम मृत्यु से अमरत्व, असत् से सत् और सुप्त से जागृत की अवस्था है । हर सम्प्रदाय में दीक्षा का महत्व है। जैन धर्म में वह उसमें भी तेरापंथ धर्म संघ में दीक्षित होना विशिष्ठ सौभाग्य की बात है,आचार्य महाश्रमणजी ने वि.स. 2031 वैशाख शुक्ला चतुर्दशी के दिन आचार्य तुलसी की आज्ञासे मुनि सुमेरमल जी लाडनूं से सरदारशहर में दीक्षित हुए। बालक मोहन मुनि मुदित कुमार हो गए। मुदित से महाश्रमण बने, महाश्रमण से युवाचार्य -आचार्य बना ।
मुनि श्री ने आगे कहा सत्यं शिवं सुन्दरं का नाम आचार्य महाश्रमण जी है ! आचार्य महाश्रमण जी एक उजाला है अहिंसा यात्रा के जरिये देश के खोने कोने में उजाला भर रहे है । वे शीतल निर्भर की धारा है जो मनुष्य के ताप- पाप संताप को परवारते हुए पाचन बनाते हैं । आचार्य महाश्रमण शांति, शक्ति, सादगी की विमूर्ति है जो मानवीय आकृति में ईश्वरीय आभा की झलक है । आचार्य प्रवर युग युगों तक संघ की शासना करते रहे । यही संघ की मंगल कामना है। मुनि परमानंद ने कहा दीक्षा जीवन का सौभाग्य है ।आचार्य श्री का दीक्षा दिवस भी प्रेरणा देता हैं ।
मुनि कुणाल कुमार ने गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा बॉर्ड्डा के अध्यक्ष राजेश जैन,मनोज जैन,तेरापंथ युवक परीषद के अध्यक्ष अरिहंतजैन, राजेश जैन, प्रान्तीय सभा के अध्यक्ष मुकेश जैन, उपाध्याक्ष गोविन्द जैन, सहमंत्री सुनील जैन, तेरापंथ कल्या मंडल कुरसुड् तेरापंथ कल्या मंडल बोर्ड्डा , जगदीश जैन,संतोष अग्रवाल आदि ने अपने भावों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का मंगला चरण तेरापंथ महिला मंडल, एव मंच का संचालन मुनि परमानंद ने किया । इस अवसर पर ओड़िशा प्रान्तीय सभा के महामंत्री अनूप कुमार जैन, कोषाध्यक्ष सुदर्शन, के साथ तेरापंथ युवक परीषद कुर्सुद के अध्यक्ष मनोज जैन , तितलगड़ से रमेश जैन, तेरापंथ महिला मंडल कैसिंगा की अध्यक्षा संतोष जैन की गरिमा मई उपस्थिति रही ।
No Result
View All Result