No Result
View All Result
ओडिशा ताजा न्यूज (१७ मई बुधबार ) कालाहांडी :- इस कोरोना महामारी के मद्देनजर जहां इंसान अपनी जान बचाने के लिए घरों में बैठे हैं ,वही कुछ व्यक्ति बेजुबान पशुओं के भरण पोषण में अपना समय नियोजित कर रहे हैं ।
ऐसे सदस्यो की एक संस्था देखने को मिली ओड़िशा के कालाहांडी जिले के केसिंगा नगर में। एनिमल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन नामक इस संस्था के सदस्यों जो कोरोना की इस महामारी में अपनी जान की परवाह न करते हुए बेजुबान पशुओं को भोजन मुहैया कराने के लिए हर शाम अपने घरों से बाहर निकलते हैं और शहर में घूमते हुए लगभग 200 से 250 गाय, बछड़े 100 से अधिक कुत्तों को खाना परोसते है ।
इस संगठन के संस्थापक अध्यक्ष श्री अनूप कुमार जैन के नेतृत्व में सचिव मनीष अग्रवाल, सहयोगी साथी भावीन सोलंकी,जयप्रकाश साहू, भवानी शंकर जैन, आदित्य साहू, राकेश जैन, बिकश चन्द्र अग्रवाल, संतोष राव, सुप्रिया जैन, एवं कृष्णा का विशेष सहयोग रहता है । जो भोजन परोसा जाता है उसमे शामिल है भूसा, मक्के का दाना, डी ओ सी, बादाम के पीडवे, मीठे पके चावल, और रोटीया ।
अध्यक्ष श्री अनूप कुमार जैन जी ने बताया की जब भी आपदा की स्थिति आती हैं हम हमेशा आगे आकर पशु सेवा में अपना समय नियोजित करने में लग जाते हैं। पिछले वर्ष कोरोना काल के शटडाउन के समय भी हमने 121 दिन लगातार एशी सेवा प्रदान की थी और आगे भी ये अपनी सेवाएं प्रदान करते रहेंगे
No Result
View All Result