No Result
View All Result
ओड़िशा ताजा न्यूज (21अक्टूबर , बुधवार )कसिंगा :- परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान शिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाना 3 के सानिध्य में उड़ीसा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, उड़ीसा के तत्वाधान में उड़ीसा प्रांतीय श्रावक श्राविका सम्मेलन 2021 का आयोजन दिनांक 17 अक्टूबर 2021 को तेरापंथ भवन केसिंगा में आयोजित किया गया। इस श्रावक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान किशनलालजी
डाकलिया (भूतपूर्व अध्यक्ष महासभा) श्रीमान विजयजी मेहता (उपाध्यक्ष प्रथम महासभा) श्रीमान रमेशजी सुतरिया (महामंत्री महासभा) एवं श्रीमान विनोदजी बरलोटा (कार्यसमिति सदस्य महासभा)के साथ छत्रपालजी जैन (क्षेत्रीय प्रभारी पश्चिम ओड़िशा) श्रीमान लक्ष्मीनारायण जैन (सभा प्रभारी महासभा) एवं श्री केशव नारायणजी जैन (सभा प्रभारी महासभा) की गरिमामय उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम का आगाज मुनि श्री जिनेश कुमार जी के नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ किया गया। तत्पश्चात कन्या मंडल की बहनों द्वारा सुंदर मंगलाचरण गीत कीप्रस्तुति दी गई । स्वागत भाषण उड़ीसा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्री मुकेश कुमारजी जैन ने अपना स्वागत भाषण प्रदान करते हुए सभी महानुभावों का स्वागत अभिनंदन किया ।
स्थानीय सभा अध्यक्ष श्री मंगत रामजी जैन ने स्थानीय सभा की ओर से सभी महानुभावों का स्वागत किया। अतिथियो के परिचय के क्रम में श्रीमान छत्रपाल जी जैन ने सभी आगंतू अतिथियों का परिचय प्रदान किया। श्रीमान बिनोद जी बरलोटा कार्य समिति सदस्य महासभा ने अपने विचार व्यक्त किए ।
महिला मंडल केसिंगा द्वारा एक सुन्दर गीतिका प्रस्तुत किया गया।ओडिशा प्रांत के वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमान तुलसी राम जैन जी द्वारा आचार्य महाप्रज्ञ जी द्वारा रचित महाग्रंथ जैन दर्शन मनन और मीमांसा का उड़िया भाषा में अनुवादित साहित्य को मुनि श्री जी को भेट करते हुए अपने संक्षिप्त विचार व्यक्त किए ।
महासाभा के महामंत्री श्रीमान रमेशजी सुतरिया ने श्रावक समाज को जगाते हुए धर्म संघ में अपने कर्तव्य का निर्वाहन करने की प्रेरण दी। श्रीमान विजय जी मेहता उपाध्यक्ष प्रथम महासभा ने भी अपने विचार एक सुन्दर गीतिका के माध्यम से व्यक्त किए । मुनी कुणाल कुमार जी ने अपनी सुमधुर आवाज में गीतिका की प्रस्तुती दी ।
श्रीमान किशन लाल जी डागलीय ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मुनी श्री जिनेश कुमार जी ने अपने मंगल उद्बोधन में श्रावक श्राविका समाज में को धर्मसंघ की महकता एवं हमारा दाइतवा के बारे में प्रेरणा प्रदान की। ओडिशा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के महामंत्री अनूप कुमार जैन जी ने सभी का आभार ज्ञापन किया। मंच का कुशल संचालन मुनि परमानन्द जी एवं अनूप कुमार जैन जी ने बड़ी कुशालता पूर्वक किया ।
No Result
View All Result