No Result
View All Result
ओड़िशा ताजा न्यूज (३० सेप्टेंबर ,गुरुवार ) केसिंगा कालाहांडी :- अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत नशा मुक्ति दिवस के दिन परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाना 3 का पदार्पण केसिंगा स्थित मस्जिद में हुआ । डा एहसान खान जी ने मुनि बृंद का स्वागत किया ।
अणुव्रत समिति केसिंगा के अध्यक्ष श्री सुभंकर जैन ने स्वागत भाषण में सभी कास्वगत करते हुए अणुव्रत के 11 नियमोंके बारे में जानकारी दी ,मस्जिद के मौलाना जी ने भी मुनिश्री जी के आगमन पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए इस आगमन को आपसी भाई चारा और सौहार्द बढ़ाने में एहम बताया ।
आगे मुनि श्री कुणाल कुमार जी ने अपनी सुमधूर गीतिका से समा को बांध दिया। मुनी श्री परमानद कुमार जी ने जैन धर्म एवं मुस्लिम धर्म की समानता के बारे में सभी को जानकारी प्रदान । मुनी श्री जिनेश कुमार जी ने अपने मंगल उद्बोधन में अहिंसा परमो धर्म, नैतिकता, सद्भावना, नशामुक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रेम भाईचारा से परिवार की एकता और अखंडता को प्रतिष्ठित किया जा सकता है। आगे मुनि श्री जी ने फरमाया की इंसान पहले इंसान फिर हिंदू या मुसलमान ।
मुनी श्री जी के ओज्यस्वी बाणी सुनकर सभी श्रावको समाज में एक नई ऊर्जा का संचार होता दिखाई दिया । मुस्लिम समाज की ओर से जाकिर हुसैन जी ने मुनि श्री के मसीद पदार्पण पर मुनि श्री का आभार ज्ञापिन किया, जैन समाज की ओर से सभा के उपाध्यक्ष श्री राम कुमार जी ने पुरे समाज का आभार ज्ञापन किया ।
मंच का कुशल संचालन ओडिशा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मंत्री अनूप कुमार जैन ने बडी कुशलता पूर्वक किया। कार्यक्रम के पस्चात मौलाना जी और जाकिर भाई को साहित्य भेट स्वरुप प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जैन एवं मुस्लिम समुदाय के अनेकों भाईयो का बहुमूल्य योगदान रहा ।
No Result
View All Result