ओड़िशा ताजा न्यूज (२६ सेप्टेंबर रबीबार ) केसिंगा ,आज दिनाक :- को परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाना 3 के सान्निध्य में श्रीमति दीपा अभिनंदन जैन के 8 दिन की तपस्या का तपोभिनंदन कार्यकर्म स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजीत किया गया ।
मुनी श्री परमानंद कुमार जी ने अपनी अभिव्यक्ति संक्षिप्त में प्रस्तुत की। स्थानीय सभा की ओर से श्री बसंत जी जैन ने तपस्वी के अनुमोदना में अपने विचार प्रस्तुत किए ।
तपस्वी के परिवार से बहनों ने सुन्दर सुमधुर गीतिका प्रस्तुत की। मुनी श्री जिनेश कुमार जी ने तपस्वी को आध्यात्मिक मंगल कामना प्रदान करते हुए तपस्या में और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी ।
केसिंगा सभा के अध्यक्ष श्री मंगत राम जैन जी एवं ओडिशा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के महामंत्री अनूप कुमार जैन जी ने स्थानीय सभा एवं ओडिशा सभा की ओर से साहित्य और गुरुदेव की तस्वीर भेट स्वरुप प्रदान करते हुए तपस्वीयों का अभिनन्दन किया ।