ओड़िशा ताजा न्यूज (२५ सेप्टेंबर शनिबार ) केसिंगा :- आज दिनांक को परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाना 3 के सानिध्य में केसिंगा तेरापंथ भवन में अणुव्रत समिति केसिंगा सत्र 2021- 2023 के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बड़ी ही कुशलता पूर्वक आयोजित किया गया ।
सर्व सम्मति से मनोनीत अध्यक्ष श्री शुभंकर जी जैन को उड़ीसा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के महामंत्री श्री अनूप कुमार जैन जी ने शपथ पाठ कराया। तत्पश्चात अध्यक्ष सुभंकर जी जैन ने अपने पदाधिकारी गणों एवं कार्यसमिति सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया ।
मुनि श्री ने अपने मंगल उद्बोधन सहित मंगल पाठ कृपा कर सभी को अणुव्रत प्रवर्तक आचार्य श्री तुलसी के अबदानो को जनमानस तक पहुंचाने की कामना की। इस सपथ ग्रहण सामारोह में समाज के अनेकों श्रावक श्राविकाये उपस्थित थे ।