खोरधा-जटनी ९ अक्टूबर २०२४ :-> ईस्ट कोस्ट रेलवे के रेल सुरक्षा बल ‘ आर.पी.एफ’ खुर्दा रोड मंडल ने ३० वें आरपीएफ अंतर क्षेत्रीय हॉकी टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया है, जिसका शुभारम्भ दिनाक ०६.१०.२०२४ को हुआ और ०९.१०.२०२४ को समाप्त हुआ। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे से ७ आरपीएफ टीम और रेलवे सुरक्षा विशेष बल की टीम ने टूर्नामेंट में भाग लिया ।
दिलीप तिर्की हॉकी स्टेडियम कीट परिसर “KIIT Campuse” भुवनेश्वर में आयोजित फाइनल मैच में आरपीएफ दक्षिण रेलवे और उत्तर रेलवे की टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण, आरपीएफ उत्तर रेलवे ने पेनल्टी शूटआउट ३-१ के बाद ३० वें आरपीएफ अंतर क्षेत्रीय हॉकी टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल किया ।
श्री परमेश्वर फुंकवाल, महाप्रबंधक पूर्व तट रेलवे ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई। आदरणीय मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और उन्हें खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने जीवन में खेल का विशेष महत्व को रेखांखित किया । खेल स्वस्थ शरीर एवं मजबूत मानसिकता के लिए अति आवशयक हैं । खेल जीवन के बहुमूल्य सबक सिखाते हैं ।
अखिल भारतीय पुलिस मीट के लिए आरपीएफ टीम का चयन जल्द ही किया जाएगा। अखिल भारतीय पुलिस मीट नवंबर -२०२४ में भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित होने जा रही है । इस शुभावसर पर उप महाप्रबंधक , प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल एवं पूर्व तट रेलवे के अनेक वरिष्ठ अधिकारीगण सम्मिलित हुए थे ।