आज दिनाक 06-05-2022 को परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के शूशिष्य मुनि श्री प्रशांत कुमार जी ठाणा 2 के सानिध्य में बगोमुंडा तेरापंथ भवन में ओड़ीसा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा बर्ष 2022-24 के नव मनोनीत अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार जी जैन ने अपने पदाधिकारियों के साथ शपथ ग्रहण किया।
ओडिशा ताजा न्यूज (७.५.२०२२) कसिंगा : – कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि श्री प्रशांत कुमार जी के नमस्कार महामंत्र द्वारा किया गया । मंगलाचरण बगोमुंडा महिला मंडल से श्रीमती उज्जवल देवी जैन ने किया। बगोमुंडा सभा के अध्यक्ष श्री जयप्रकाश जी जैन ने सभी आगंतुकों का स्वागत अभिनंदन किया । श्री मुकेश जी जैन ने विगत वर्षो में प्रांतीय सभा द्वारा की गई गतिविधियों के बारे में सबको अवगत कराया। महासभा के कार्यसमिति सदस्य श्री केशव नारायण जैन एवं टिटलागढ़ नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती ममता जैन ने अपने विचार प्रस्तुत किए ।