ओड़िशा ताजा न्यूज (२९ ,नवम्बर, सोमवार ) केसिंगा :- परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा ३ के सानिध्य में ओडिशा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के तत्वाधान में उड़ीसा स्तरीय मंगल भावना समारोह,उड़ीसा स्तरीय ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह आज दिनांक 28 नवंबर 2021 को बलांगीर तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में ओडिशा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार जैन की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान अनंग उदय सिंह देव, पूर्व मंत्री ओडिशा सरकार, सम्मानित अतिथि के रूप में अर्केश नारायण सिंह देव नेता बी जे डी, बोलांगीर सभा अध्यक्ष श्री पृथ्वीराज जैन, केसिंगा सभा अध्यक्ष श्री मंगत राम जैन, बोलांगीर तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार जैन एवं ओडिशा झारखंड ज्ञानशाला प्रभारी श्री बीरेंद्र जैन की गरीमा मई उपस्थिति रहीं
मुनि श्री जिनेश कुमार जी के नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का आगाज हुआ।
प्रांतीय अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार जैन ने सभी का स्वागतकिया, मंगलाचारण बालंगिर महिला मंडल ने किया। स्थानीय सभा अध्यक्ष श्री पृथ्वी राज जैन,केसिंगा सभा अध्यक्ष श्री मंगत राम जैन, प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष मनोज जी एवं ओडिशा झारखंड ज्ञानशाला प्रभारी श्री बीरेंद्र जैन जी ने अपने विचार व्यक्त किए।
ज्ञानशाला ज्ञानार्थी बच्चो ने बड़ी सुंदर प्रस्तुतीया प्रस्तूत की। मुख्य अतिथि श्री अनंग उदय सिंह देव जी, समानित अतिथि अर्केश नारायण सिंह देव जी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। ओडिशा प्रांत के मेघावी छात्रों को प्रफेशनल फोरम की ओर से समानीत किया गया।