No Result
View All Result
ओड़िशा ताजा न्यूज ( ३०अक्टूबर , शनिवार ) केसिंगा :- आचार्य श्री महाश्रमण के सुशिष्य मुनि जिनेश कुमार जी ठाना 3 के दर्शन करने केसिंगा तेरापंथ भवन पहुंचे भारतीय जनता पार्टी ओडिशा प्रदेश सचिव टंक त्रिपाठी जी, रेंगाली विद्यायक नउरी नायक जी, लोइसिंगा विद्यायक डा.मुकेश महालिंग जी ,
भारतीय जनता युवा मोर्चा ओडिशा के आमंत्रित सदस्य नरसिंह सिंह जी, बोलांगीर जिला कार्यकारणी सदस्य श्री गौरांग नायक जी, कुरसूड मंडल अध्यक्ष निमाई चरण बेहेरा समेत भाजपा सदस्यगण ।
मुनि श्री जिनेश कुमार ने मंगल पाथ्य प्रदान करते हुए अहिंसा परमो धर्म, नैतिकता ,सद्भावना एवं नशा मुक्ति के बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही देश प्रेम और देश की अखंडता में कार्यकर्ताओ के कर्तव्य से अवगत करवाया ।
ओडिशा प्रांतीय अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार जैन जी ने सभी का परिचय कराया, नरसिंह सिंह जी समेत आगंतु सभी महानुभावो ने अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुति की। स्थानीय सभा अध्यक्ष श्रीमान मंगत राम जैन जी ने सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया ।
आगंतुक सभी महानुभावों को समान रूप में पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी का साहित्य एवं स्मृति चिन्ह भेंट स्वरुप प्रदान किया गया। इस अवसर पर ओडिशा प्रान्तीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा महामंत्री अनूप कुमार जैन भी उपस्थित थे ।
No Result
View All Result