No Result
View All Result
ओड़िशा ताजा न्यूज ( ०१ अक्टूब , शुक्रवार ) केसिंगा :- अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत अनुशाशनदिवास के दिन परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाना 3 के सानिध्य में पहुंचे सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के छात्र एवं शिक्षक गण । अणुव्रत समिति केसिंगा के अध्यक्ष श्री सुभंकर जैन ने सभी का स्वागत किया ।
स्कूल संचालित समिती अध्यक्ष श्री रामअवतार बंसल जी ने अपनी भावनाओं की प्रस्तुति दी। जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा केसिंगा के उपाध्यक्ष श्री राम कुमार जैन जी ने अणुव्रत के बारे में सबको अवगत करवाया। मुनी श्री कुणाल कुमार जी ने अपनी सुमधूर गीतिका की प्रस्तुति दी ।
मुनी श्री जिनेश कुमार जी ने अपने मंगल उद्बोधन में अहिंसा परमो धर्म, नैतिकता, सद्भावना, नशामुक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए अणुव्रत के 11 नियमोंके बारे में जानकारी दी
कार्यक्रम में ओडिशा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा महामंत्री अनूप कुमार जैन समेत समाज के अनेक बुद्धिजीव व्यक्ति उपास्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में अणुव्रत समिति मंत्री प्रीतम जैन समेत अनेकों भाईयो का बहुमूल्य योगदान रहा ।
No Result
View All Result