No Result
View All Result
ओड़िशा ताज़ा न्यूज (१८ सेप्टेम्बर ,सनिबर ) केसिंगा :- ओडिशा प्रान्त के कलाहांडी जिले के केसिंगा क्षेत्र के श्रद्धानिष्ट श्रावक स्व श्रीमान भीमसेन जी जैन की पुत्र वधु, श्रीमान पुरुषोत्तम जी जैन की धर्मपत्नी एवं ओडिशा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के महामंत्री अनूप कुमार जैन जी की माता श्री श्रीमति सीमा जी जैन की तपस्य का आज 17/09/2021 को 45 वा दिन गतिमान है ।
पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी की प्रबल प्रेरणा से आगे 51 तक बढ़ने का ध्रीड संकल्प है । उनकी सूक साता पूछने उनके निवास स्थान पर आज पधारे ओडिशा सरकार के राज्य सभा सांसद श्रीमान सुजीत कुमार जी, कलाहांडी बीजेडी अध्यक्ष श्री आदित्य नन्द जी समेत अनेक स्थानीय बुद्धि जीवी बंधुगण ।
तपसवी बहन से साता पूछते हुए इतनी बड़ी और कड़ी तपस्या के पीछे छुपी आशीर्वाद रूपी सक्ति को भी नमन करते हुए उनके अध्यात्मिक जीवन की मंगल कामना की । इस अवसर पर परिवार एवं समाज के अनेक सदस उपस्थित थे । (केसिंगा रिपोर्ट /अनुप् कुमार सिंह )
No Result
View All Result