No Result
View All Result
ओडिशा ताज़ा न्यूज ( १५ सेप्टेंबर , बुधवार ) केसिंगा :- को परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाना 3 के सान्निध्य में कुमारी रिद्धि जैन के ११ दिन की तपस्या का तपोभिनंदन कार्यकर्म स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजीत किया गया । मुनी श्री परमानंद कुमार जी ने अपनी अभिव्यक्ति संक्षिप्त में प्रस्तुत की ।
स्थानीय सभा अध्यक्ष मंगत राम जी जैन ने तपस्वीओ का अभिनन्दन किया। तपस्वीनी बहन रिद्धि के पिताजी श्रीमान प्रवीण कुमार जैन जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए । मुनी श्री जिनेश कुमार जी ने तपस्वी को आध्यात्मिक मंगल कामना प्रदान करते हुए तपस्या में और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी ।
केसिंगा सभा के अध्यक्ष श्री मंगत राम जी जैन एवं ओडिशा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के महामंत्री अनूप कुमार जैन जी ने स्थानीय सभा एवं ओडिशा सभा की ओर से साहित्य और गुरुदेव की तस्वीर भेट स्वरुप प्रदान करते हुए तपस्वि बहन का अभिनन्दन किया ।
No Result
View All Result