No Result
View All Result
खोर्दा-जटनी २४ दिसम्बर २०२४ :-> रेलवे स्टेशनों पर ऊर्जा के बेहतरव कुशल उपायों को अपनाने के लिए आईएसओ 50001:2018 प्रमाणन । खोरधा रोड मंडल के नौ रेलवे स्टेशनों को रेलवे स्टेशनों पर बेहतर ऊर्जा के बेहतर व कुशल उपायों को अपनाने के लिए ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली मानक प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है । ये स्टेशन हैं पुरी, भुवनेश्वर,खोरधा रोड,पलासा, बालूगांव,जाजपुर केंदुझर रोड,भद्रक, कटक,ब्रह्मपुर । सभी नौ रेलवे स्टेशनों ने बिजली के उपयोग को कम करके ऊर्जा संरक्षण तथा संसाधनों का अधिक कुशलता से उपयोग करके अपने ऊर्जा प्रदर्शन में सुधार किया है ।
आई एस ओ 50001:2018 प्रमाणन ऊर्जा प्रबंधन प्रणालियों (ENMS) के लिए एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मानक है । यह संगठनों को उनके ऊर्जा प्रदर्शन और ऊर्जा दक्षता में सुधार करने तथा ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) के अनुसार कानूनी आवश्यकताओं का अनुपालन करने में मदद करता है । इन स्टेशनों को यह प्रमाणन बेहतर ऊर्जा प्रबंधन प्रणालियों के लिए जारी किया गया है जैसे सौर ऊर्जा कार्यान्वयन,उच्च ऊर्जा खपत वाली लाइटों और पंखों के स्थान पर एलईडी और स्टार रेटेड पंखे लगाना,
अक्यू्पेंसी सेंसर लागू करना, पानी की टंकियों में फ्लोटिंग वाल्व, स्टेशनों पर स्ट्रीट लाइटों के लिए टाइमर,डीजी सेटों का कुशल उपयोग आदि । तृतीय पक्ष राष्ट्रीय एजेंसी एनवो ग्रीन मैनेजमेंट,कटक द्वारा सर्वेक्षण एवं लेखापरीक्षा के पश्चात खोरधा रोड मंडल के नौ रेलवे स्टेशनों को ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली मानक प्रमाणपत्र जारी किया गया । खोरधारोड के मंडल रेल प्रबंधक श्री एच.एस.बाजवा ने मैकेनिकल विभाग के पर्यावरण हाउस कीपिंग प्रबंधन (ईएनएचएम)की टीम को रेलवे स्टेशनों को ऊर्जा कुशल बनाने में उनके प्रयासों के लिए बधाई दी है ।
No Result
View All Result